पटना- लोडेड रिवॉल्वर, 25 जिंदा कारतूस व एक मोबाईल समेत कुख्यात धराया!

SHARE:

रिपोर्ट : – अमित कुमार पटना

पटना सिटी अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

एक लोडेड रिवॉल्वर, 25(पचीस) जिंदा कारतूस व एक मोबाईल बरामद

कई कांडों में संलिप्त है अपराधी मो जावेद

पटना सिटी
गुप्त सूचना के आधार पर किसी आपराधिक घटना की अंजाम में जुटे अपराधी को हथियार के साथ सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी टेकारी रोड में अपराध की योजना बनाने में जुटे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई को लेकर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें एसआई दिनेश कुमार, एएसआई मुन्ना कुमार सिंह
व सशस्त्र बल को शामिल किया गया। गठित टीम चिन्हित स्थल टेकारी रोड जब पहुंची तो वहां कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। तभी उनलोगों की नजर पुलिस बल पर पड़ी। जिसे देखकर सभी भागने लगे। लेकिन टीम में शामिल पुलिस बल ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मो जावेद बताया, जो पप्पू स्टील उर्फ पप्पू हड्डी के नाम से मशहूर था। उसने अपना पता ग्राम+थाना- वजीरगंज, जिला गया का रहनेवाला बताया। फिलहाल वह वर्तमान में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खानमिर्जा मोहल्ला में रहता है। तलाशी के क्रम में उसके कमर से एक लोडेड रिवॉल्वर एवं 19 (उन्नीस चक्र) जिंदा कारतूस कुल-25 कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए अपराधी कई थाना में आरोपित है और सक्रिय अपराधकर्मी है। वर्ष 2003 में एक हत्या मामले में भी वह शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है।

बरामद सामान
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए अपराधी मो जावेद के पास से एक लोडेड रिवॉल्वर, 25(पचीस) जिंदा कारतूस व एक मोबाईल बरामद हुआ है।
बाइट : – asp पटना सिटी शरथ rs

Join us on:

Leave a Comment