बेगूसराय जिले के टॉप टेन में शामिल , 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा गिरफ्तार!

SHARE:

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट –

बेगूसराय जिले के टॉप टेन, 5 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेतहब को बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ पटना के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है इसके गिरफ्तारी से जिले में अपराध में काफी कमी आएगी वही बेगूसराय पुलिस कुख्यात अपराधी के गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मान रही है। ईऩामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो ऊर्फ नेटहबा को बेगूसराय के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था और बेगूसराय पुलिस 50 हजार जिंदा या मुर्दा का इलाज घोषित कर चुके थे बेगुसराय पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर कुख्यात अपराधी को हिमाचल प्रदेश के करनौती से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि को बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया है। कुख्यात अपराधी बेगूसराय जिला के चकिया ओपी थाना क्षेत्र के बिन्दटोली गांव बीवी का रहने बाला है। एसपी ने बताया कि इस कुख्यात अपराधी के ऊपर आर्म्स एक्ट , लूट, हत्या ,डकैती के एक दर्जन मामले थाने में दर्ज हैं। यह लगातार पुलिस की डर से फरार चल रहा था इसकी गिरफ्तारी से अब जिले में लूट हत्या डकैती के मामले में कमी आएगी।

बाइट – योगेंद्र कुमार, एसपी

Join us on:

Leave a Comment