रिपोर्ट – प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी
बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है एक नवविवाहिता को दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला में फंदा लगाकर हत्या कर दिया है दरअसल बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा में एक लड़की ने घरेलू विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी पहचान गुड्डू कुमार महतों की 20 वर्षीय पत्नी सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है.घटना के बताया जा रहा है. की मृतका महिला और पति गुड्डू के साथ बीते 17 जुलाई को किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था.तभी से दोनों के बीच बातचीत नही हो रहा था.इस बीच महिला ने घर के अन्य सदस्यों के नही रहने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका महिला की मायके डंडारी के बांक बिशनपुर है. इधर मायके वालों ने अपनी पुत्री के दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही बखरी एसडीपीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चांदनी सुमन दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
बाइक:- परिजन




