मुजफ्फरपुर- कारोबारी आशुतोष शाही और उनके बॉडीगार्ड को गोलियों से किया छलनी, तीन जख़्मी!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

बिहार : मुज़फ़्फ़रपुर

मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही की घर में गोलियों से छलनी कर हत्‍या, एक बॉडीगार्ड की भी मौत; पांच लोगों पर हुआ हमला

मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही की बॉडीगार्ड समेत कर दी गई हत्या। अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दि‍या। हमले में दोनों बॉडीगार्ड को भी गोली लगी जिसमें से एक की मौत हो गई। कुल पांच लोगों को गोलियां मारी गईं हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक है। चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया।

आशुतोष शाही जमीन के कारोबार से जुड़े थे। उन्‍होंने पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन भी किया था। नामांकन अवैध होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

बता दें कि पिछले साल मंटू शर्मा ने उन्‍हें जान से मरने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुंबई से मंटू शर्मा को गिरफ्तार किया था।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें