प्रशांत कुमार की रिपोर्ट –
बेगुसराय में लोक गायक को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में गांव के लोगों ने पकड़ा और उसके बाद दोनों की बंद कमरे में नग्न अवस्था मे बेरहमी से की पिटाई
बेगूसराय में एक लोक गायक को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ लिया और उसके बाद दोनों की बंद कमरे में बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले में संज्ञान लिया है और लड़की को पूछताछ कर मेडिकल करवाया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर लोक गायक और लड़की के कपड़े फाड़े जा रहे हैँ और वीडियो बनाया जा रहा हैँ, हालाँकि वीडियो इतना आपत्तिजनक हैँ की हम आपको दिखा नहीं सकते, भीड़ के हाथों बेबस दोनों नग्न अवस्था में हैं, लोग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पएसपी योगेंद्र कुमार ने लोक गायक पर जहां मामला दर्ज करने की बात कही हैँ वहीं पिटाई में शामिल लोगों पर भी जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस पूरे मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा एक वीडियो मिला है उसमे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति है और एक लड़की है दोनों आपत्तिजनक हालत में है लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं मारपीट कर रहे हैं , इस वीडियो को बहुत ही सीरियस लेते हुए इसकी हमने जांच कराई है। एसडीपीओ तेघरा ने इसकी जांच की है । यह वीडियो जो वीडियो है ये कल रात का है तेघरा थाना में एक गांव है पकठौल यह वहां का वीडियो है। इसमें जो व्यक्ति दिख रहा है एक अधेड़ उम्र का किशन देव चौरसिया ये गांव में कीर्तन भजन का काम करता है । हारमोनियम सिखाता है । और इसके पड़ोस की लड़की है जिसके साथ इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था । कल गांव में लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और इसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को बहुत ही सीरियसली लेते हुए मैंने इसमें आदेश दिया है। तेघरा थाना और महिला अध्यक्ष को जो इसमें पीड़िता है वो महिला थाना अध्यक्ष के साथ में है इस समय , उसका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है, उनका मेडिकल कराया जाएगा और बयान होने के बाद सुसंगत धाराओं में एफआईआर करने का आदेश दे दिया है । दूसरा वीडियो में जो लोग अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं उसकी भी पहचान की जा रही है उन सब की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी ने कहा है जीतने भी लोग इसमें दोषी हैं । सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे और गांव के लोगों से भी बात करके पता करेंगे इसमें क्या पूरा मामला है।
बाईट- योगेंद्र कुमार , एसपी बेगूसराय




