विजय सिंह की मृत्यु स्वाभाविक नहीं , घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो, की जा रही लीपापोती – नेता प्रतिपक्ष!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा –

सरकार को बचाने के लिए की गई पोस्मार्टम रिपोर्ट की लीपा पोती- विजय कुमार सिन्हा

जिला प्रशासन ने लाठी चार्ज के दिन ही कर दी थी अन्य कारण से मरने की घोषणा,

बड़े अधिकारी को गलत साबित करने की हिम्मत छोटे अधिकारी में नहीं,

विजय सिंह की मृत्यु स्वाभाविक नहीं , घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो;

पटना 21 जुलाई 2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा नेता स्व0 विजय सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट एटैक से मृत्यु पर इसे मनगढ़ंत करार देते हुए कहा है कि लखीसराय जिला के कवैया के श्री भगवान साह की भी हत्या कर दी गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट एटैक बताया गया है। वहाँ जाँच की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार को बचाने के लिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट की लीपा-पोती कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की गड़बड़ी और लापरवाही तो सबको पता है परन्तु अब पोस्टमार्टम में भी राजनीति हो रही है। स्व0 विजय सिंह के मरने से पहले और मरने के बाद की कहानी बनाकर खेल खेला जा रहा है। पता नहीं सत्ता में बैठे लोगों को यह खेल क्यों दिखाई नहीं पड़ता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का हाल ही में एम्बुलेंस घोटाला सबको याद है। बिहार के लोगों ने देखा कि किस प्रकार जदयु के सांसद के बेटे को यह ठीका देकर पैसे की वसूली की व्यवस्था कर ली गई। स्वास्थ्य विभाग में माफियाओं का कब्जा है। हरेक ठीका में डाका इनका पेशा हो गया है। जनता से इनको कोई मतलब नही है। इनका समर्पण अपने आकाओं के प्रति है। स्वास्थ्य विभाग में पूरी अराजकता है। प्रशासन लाचार और बेबश होकर अपनी प्रतिष्ठा बचा रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि लाठी चार्ज के दिन ही जिला प्रशासन ने घोषणा कर दी थी कि स्व0 विजय सिंह की मौत् लाठी चार्ज के कारण नहीं हुई थी। इनके कथन को चुनौती देना छोटे पदाधिकारियों के बस में नही था। इसलिये पूरा प्रशासनिक कुनवा इसी फिराक में लग गया कि जिला प्रशासन की घोषणा को सही साबित किया जाय।

श्री सिन्हा ने कहा कि यदि सरकार में हिम्मत है तो इस लाठी चार्ज की जाँच सिटिंग जज या सी.बी.आई से कराये।

Join us on:

Leave a Comment