सीने में तेज दर्द के बाद तेज प्रताप अस्पताल के ICU में शिफ्ट

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ी गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद पटना के मैडीवरसल अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है। फिलहाल तेजप्रताप यादव आईसीयू वार्ड में हैं। उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें डॉक्टर उनसे बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल तबियत स्थिर है। इससे पहले बुधवार को तेजप्रताप यादव ने अपने विभाग की बैठक ली थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था-आज दिनांक 19.07.2023 को अरण्य भवन स्थित, सभागार में बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की तृतीय बैठक मेरे अध्यक्षता में हुई जिस बैठक में श्रीमती एन विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पी एवं वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयसी के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे। साथ ही बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण के सदस्य भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में आर्द्रभूमि संरक्षण और संवर्धन से सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जिससे जलवायु परिवर्त्तन और जैव विविधता संतुलित रहे।

Join us on:

Leave a Comment