मोतिहारी जमीनी विवाद में पाटीदार ने गोली मारकर किया पाटीदार की हत्या ,पुलिस करवाई में जुटी

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार

मोतिहारी में जमीनी विवाद गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया।पाटीदार ने जमीनी विवाद में गोली मारकर किया पाटीदार की हत्या ।गोली का आवाज सुनकर गांव में फैली सनसनी ।वही मृतक के परिजनों में मचा कोहराम।घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा मेहता टोला की बतायी जा रही है।मृतक की पहचान ओलहा मेहता टोला के जगरनाथ सिंह के रूप में किया गया ।पुलिस घटना स्थल पर पहुच करवाई में जुटी है।
बताया जा रहा है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा मेहता टोला में मदन सिंह और जगरनाथ सिंह में पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था ।इसी बीच गुरुवार को एक पक्ष द्वारा एक पक्ष की फसल नुकसान किया जाने लगा ।जिसको लेकर दोनों पाटीदार में जमकर मारपीट हुआ ।इसी में एक पक्ष द्वारा गोली चला दिया गया।जिसमें जगरनाथ सिंह को गोली लग गयी ।सूचना पर पुलिस पहुचकर जख्मी को सदर अस्ताल भेजा जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।पुलिस शव की बरामद कर अग्रतर करवाई में जुटी है।

Join us on:

Leave a Comment