राजधानी में चार वर्षों से छुपकर रह रहा हवाला कारोबारी गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से निकलकर एक बड़ी खबर आ रही है जहां गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा में 4 वर्षों से छुपकर रह रहा था बीकानेर निवासी कन्हैया लाल शर्मा मुंबई में भी पहले हवाला का काम किया करता था और यहां भी रह कर पिछले 3 से 4 वर्षों से हवाला का काम किया करता था।।

बता दें कि आज राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में तीन-चार वर्षों से बीकानेर निवासी कन्हैया लाल शर्मा को महाराष्ट्र नागपुर की पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के हवाले से पता चला कि महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस के द्वारा दो जाली नोट के धंधेबाज को पकड़ा गया था जिसके पास से 30 लाख का जाली नोट भी बरामद किए गए थे उसी से बीकानेर निवासी कन्हैयालाल का तार जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर महाराष्ट्र पुलिस पटना पहुंची और कन्हैयालाल को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड लेकर ले जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment