रिपोर्ट – अमित कुमार
खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस के लाख दावे के बावजूद मरीन ड्राइव पर असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार जारी है ।सोमवार की देर रात एक बार फिर से मरीन ड्राइव पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आठ से 10 युवकों का ग्रुप हथियार के साथ बर्थडे पार्टी मनाने पहुँचा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब उत्पाती युवको की करतूत देखी तो वह हैरान रह गए ।भीड़ ने यूवको का विरोध किया ।इस दौरान जुटी भीड़ के डर से युवक भागने लगे लेकिन भीड़ ने लोगो को पकड़ लिया। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई ।बाद में भीड़ ने मौके पर पहुंचकर युवको को गिरफ्तार कर लिया।
बाइट…अभिनव,प्रत्यक्षदर्शी
बाइट..उषा कुमारी,दारोगा, दीघा थाना




