जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार!

SHARE:

प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगूसराय में दिनदहाड़े हुए जमीन ब्रोकर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल 5 अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 15 जुलाई की सुबह दिनदहाड़े अपराधियो ने जमीन ब्रोकर सुरेश पंडित को घर से जमीन देखने के बहाने बुलाकर खेत में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसने पूरे मामले का ना सिर्फ खुलासा किया बल्कि हत्या में शामिल सभी 5 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेश पंडित जमीन का ब्रोकर का काम करता था और उसी गांव का रहने वाला निरू कुमार भी जमीन ब्रोकरी से जुड़ा हुआ था। एक जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद था। दरअसल एक जमीन जो हत्या के आरोपी नीरू कुमार को हाथों बिक्री किया था जिसमें 3 लाख रुपए की आमदनी होने वाली थी लेकिन उस जमीन को सुरेश पंडित के हाथों बेच दिया गया जिस वजह से निरू कुमार सुरेश पंडित से नाराज हो गया और उसने साजिश रच कर 15 जुलाई की सुबह फोन कर उसे बुलवाया और फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में शामिल कुमार उसके साथी राजकुमार, सूरज पासवान, राजू कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग किया हुआ पिस्टल, दो कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है । एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया।
बाईट- योगेंद्र कुमार एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment