प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी की रिपोर्ट–
बेगूसराय ने 60 किलो गांजा एक पिस्टल बरामद के साथ गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
बेगुसराय बिहार
बेगूसराय में शराबबंदी के बीच गांजे की तस्करी भी चरम पर है। इस कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर 60 किलो गांजा और एक पिस्तौल के साथ गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल नयागांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नयागांव थाना के नया गांव वार्ड नंबर 2 निवासी अभिनय कुमार लगातार गांजे की तस्करी कर रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीम ने विनय कुमार के भुसा घर में छापेमारी की जहां से पुलिस ने 60 किलो गांजा बरामद किया साथ ही गांजे के साथ रखा एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नयागांव थाना इलाके में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसने गांजा तस्कर अभिनय कुमार के घर में छापेमारी की जहां से 60 किलो गांजा के साथ हथियार बरामद किया गया है। फिलहाल शुरुआती जांच में बंगाल से गांजा जाने की जानकारी मिली है पुलिस गांजा कहां से लाई गई है कहां बेची जाती थी इसके सोर्स की जांच कर रही है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए बताया जा रहा है।
बाईट- योगेंद्र कुमार ,एसपी बेगूसराय




