रिपोर्ट – संतोष तिवारी
उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़
बोलबम से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर
सावन महीने के दूसरी सोमवारी को करीब एक लाख से ज्यादा कावरियों ने किया जलाभिषेक
बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा…… पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा…… पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा….. पहलेजाघाट से जलभरकर मंदिर पहुँचे डाक कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था….. बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात से हो आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा….. पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक का॔वरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा….. रात 12 बजते ही अरधा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक हुआ…… दूसरी सोमवारी पर लगभग एक लाख से ज्यादा कावरियों ने जलाभिषेक किया…… मंदिर परिसर में सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किए गए थे…… चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था…… मेडिकल टीम भी हर जगह मौजूद था…… नगर डीएसपी विधि ब्यवस्था की मॉनिटरिंग करते नजर आए……
बाइट-: पंडित विनय पाठक प्रधानपुजारी बाबा गरीबनाथ धाम
बाइट :- पंडित अभिषेक पाठक पुजारी बाबा गरीबनाथ धाम