Search
Close this search box.

सोमवती आमावस्या को लेकर महिलाओं ने विधिवत पूजा कर अमर सुहाग की कामना की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार

सोमवती अमावस्या को सुहागिन महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु की कामना की । सुबह से ही बिहारशरीफ के सोहसराय, मोगल कुआं डाक बंगला चौक पुलपर समेत अन्य मंदिरों और पीपल वृक्ष के समीप महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी । इस दौरान महिलाओं ने पीपल वृक्ष की 108 बार घूम घूम कर परिक्रमा कर पवित्र सूत बांधकर पति की लंबी उम्र की कामना की।ऐसी प्राचीन धार्मिक मान्यता है कि कोई भी महिला भूखी प्यासी पीपल वृक्ष का 108 बार परिक्रमा करती है उसके पति की आयु लम्बी होती है और घर में सुख शांति भी आती है। पीपल वृक्ष के नीचे सोमवती अमावस्या की कथा भी महिलाएं बैठकर सुनती है। बता दें कि सोमवती अमावस्या के दिन सोमवार व्रत का भी संयोग बन रहा है। इसलिए इस विशेष दिन पर भगवान शिव की उपासना करने से साधक को रोग, दोष और भय से मुक्ति प्राप्त होती है और उन्हें धन-धान्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है यूं तो पीपल वृक्ष में सभी देवताओं का वास होता है । मगर मुख्य रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

बाइट।पुजारी
बाइट।सुहागिन महिला

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें