पटना -उपेन्द्र कुशवाहा भी जाएँगे दिल्ली
एंडीए की बैठक में होंगे शामिल!

SHARE:

रिपोर्ट -अमित कुमार

बैठक में होंगे शामिल
बीजेपी नेताओ के आये थे फ़ोन
फ़ोन पर बैठक में शामिल होने के लिए मिला आमंत्रण

उपेन्द्र कुशवाहा….हर चीज की जानकारी मीडिया को हो बताई जाय यह ज़रूरी नहीं है
बैठक है और इसको लेकर मीडिया को बताना ठीक नहीं है

वही विपक्षी दलों। की बैठक में शामिल होने को लेकर बोला हमला….किसी भी तरह की बैठक से कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है
पोएम मोदी का दूर दूर तक कोई मुक़ाबला नहीं दिख रहा है
पीएम के नेतृत्व में एंडीए मज़बूत है
विपक्षी बैठक में ही संकेत हो गया था कि राहुल गांधी ही असली दूल्हा है

वही बीजेपी के कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज को लेकर कहा की इस घटना की न्यायिक जाँच होनी चाहिये
जाँच ही नहीं बल्कि नयाय मिलनी चाहिए,

विपक्षी दल की बैठक मात्र दिखावे के लिए कि जाती है
केवल सता की कुर्सी के लिए बैठक हो रही है
मोदी को हटाना ही उनका एजेंडा है लेकिन यह दिख नहीं रहा है
एंडीए की बैठक में शामिल होने को लेकर कहा की मीडिया अपनां चर्चा करती है
मोदी के सामने कोई पहलवान विपक्ष का नहीं दिख रहा है
कोई ठोस एजेंडा विपक्षी का नहीं दिखा रहा है।

बाइट:- उपेंद्र कुशवाहा

Join us on:

Leave a Comment