रवि शंकर शर्मा –
कुख्यात बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार
बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी गेहूवन ऊर्फ धनंजय हथियार और दो कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।एनटीपीसी और पंडारक थाना क्षेत्र का मोस्ट वांटेड अपराधियों में इसकी top 10में गिनती हो रही थी। एएसपी भारत सोनी ने बताया कि 16तारीख की रात सूचना मिली की किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के नियत से बिहारी बीघा पहुंचा हुआ है।सूचना मिलते ही थाने की पुलिस समय रहते इसको गिरफ्तार कर लिया । ASP भारत सोनी ने बताया की रंगदारी सहित कई मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी।
बाइट _भारत सोनी(एएसपी बाढ़)




