स्नान के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत!

SHARE:

रिपोर्ट – आदित्यानंद आर्य!

सीतामढ़ी – जिला के बोखड़ा प्रखंड के नयाटोल गांव के पोठिया सरेह में पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान नयाटोल गांव के वार्ड तीन निवासी विदेही यादव के पुत्र धैर्यनारायन कुमार के रूप में की गई है। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, विदेही यादव रविवार को गांव के ही पोठिया सरेह में धान की रोपाई के लिए होन्डा पम्पसेट से अपने खेत की पटवन कर रहे थे। धैर्यनारायन कुमार रविवार की दोपहर अपने पिता के लिए खाना लेकर सरेह में गया था। जहां खाना पहुचाने के बाद सरेह में ही कुछ बच्चों को पानी से भरे गड्ढे में स्नान करते देख वह भी पानी से भरे गढ्ढे में स्नान करने लगा। इसी क्रम में उसकी मौत डूबने से हो गई।

बाइट : मेघनाथ यादव, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता

Join us on:

Leave a Comment