रिपोर्ट – प्रशांत कुमार!
बेगूसराय में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा के हिंदुत्व सवाल खड़ा किया वहीं नीतीश कुमार को किम जॉन कहने पर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने से इतिहास का ज्ञान नहीं होता है । इस दुनिया के अंदर में हिटलर सबसे बड़ा तानाशाह और हिटलर की राजनीतिक वंश परंपरा को कोयम रखने वाला, अपने अचार और व्यवहार से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है। तो स्वाभाविक और सावरकर जिनको पीर मानते हैं जो कायर था,अंग्रेज से पांच बार माफी मांगा। ₹65 अंग्रेज के पेंशन पर अपना जीवन यापन किया। अंग्रेज की दलाली के लिए पेंशन मिला और हिटलर उनका प्रेरणा स्रोत था सावरकर का। जो देश के आजादी के नायक थे उनका जो अपमान आरएसएस और भाजपा अपमान कर रही है उनके नायक रहे हैं। नीतीश कुमार की लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जाने जाते हैं। अरे भाई 9 साल बेमिसाल , 9 साल में तो हिंदू धर्म को कर दिया बेहाल । यही बेगूसराय संसदीय क्षेत्र है जहां 13 मंदिरों को तोड़ा गया एनएचआई के निर्माण में। कृपया करके भारतीय जनता पार्टी बताएं उस मंदिर के पुनर्स्थापन में जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप करके बनवाया। आपका अंशदान क्या है । माननीय नीतीश कुमार जी बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंध 13 मंदिरों का घेराबंदी करा रहे हैं, भाजपा के विधायक और सांसद बताएं, धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत निवंधित मंदिरों में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना और सांसद योजना की राशि की लगती है। ₹1 दिया, अगर हिंदू धर्म के अपवाहक है सनातन धर्म के तो मंत्रियों की घेराबंदी के लिए पैसा नहीं देते हैं, मंदिरों का पूर्ण स्थापन होता है उसमें अपनी भूमिका अदा नहीं करते और साथ ही साथ आप कैसे हिंदू हैं भाजपा का कार्यकर्ता चेरिया बरियारपुर में उनकी दुखद मौत हो गई थी आतंकी घटना में , और आदरणीय नरेंद्र मोदी जी आए थे और कहा था नौकरी देंगे, परवरिश करेंगे ,कहां नौकरी कर रहा है वह परिवार । नियुक्ति पत्र दिखाओ, 10 साल हो गया है किस भारत सरकार के संस्थान में नौकरी कर रहा है । कुल नौकरी 27 जुलाई 2022 को पार्लियामेंट में मोदी सरकार ने कबूल किया 7 लाख 22131 लोगों को हम नौकरी दिए । तो बेगूसराय हिंदुओं को कितना मिला । उसका शेयर बता दीजिए । बोहनी हुआ कि नहीं , एकाद आदमी को दिए कि नहीं। यह तो हिंदू धर्म की परंपरा के16 राजनीतिक दुश्मन के रूप में भारतीय जनता पार्टी नए दौर में मोदी साह के भाजपा में आई है हम तो यही जानना चाहते हैं । मंदिर के लिए आप पैसा देते नहीं , सांसद योजना, विधायक योजना से जो निवंधीत है । आप शिला पूजन करते नहीं है, नौकरी हिंदू के नाम पर देते नहीं है। तो हिंदू के नाम पर फर्जीवाड़ा क्यों ! भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि पंचांग पर भी भरोसा नहीं है अरे पंचमी दिन हम बैठक किए हैं पटना में, इसका असर तो यह हुआ है कि अब दलों की संख्या बढ़ने वाली है अब तक को यह कह रहे थे कि कोई बैठक में आएगा नहीं , नाश्ता के लिए हो रहा है । जब बैठक में और राजनीतिक जुड़ेंगे और इतना ही 17 राजनीतिक दल जो फैसला लिया है । एक ही फैसला हमारा है यह 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार को हटाना है । अब तो और संख्या बढ़ने वाली है, और हमारे 45 एमएलए की पार्टी, माननीय नीतीश कुमार के जनता दल यू जब इसने फैसला लिया गठबंधन बनाने का, गैर भाजपा बनाने का, तो असर यह हमारा हुआ, हनुमान जी दे गदा, दे गदा कर्नाटक में दुरुस्त कर दिए और हमारी उम्मीद है महाकाल को भी धोखा दिया है ये लोग,मध्य प्रदेश में तांडव मच रहा है । और उसके बाद राजस्थान में , छत्तीसगढ़ में सब जगह राजनीति में निर्मूल होगा। तब 2024 में बैक टू पवेलियन ।
बाइट: नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता




