अमित कुमार की रिपोर्ट
पटना में 13 जुलाई को बीजेपी के विधान सभा मार्ग मार्च को लेकर उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर पटना जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है ।पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार की शाम बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी ने गांधी मैदान में सभा के लिए अनुमति ली थी विधानसभा मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।पार्टी की तरफ से आवेदन दिया गया था लेकिन इस पर अनुमति नहीं दी गई थी ।डीएम ने कहा कि डाक बंगला चौराहा के आगे कोई जुलूस नहीं निकलने दिया जाता है इसके पहले भी राजद और लोजपा के जुलूस को रोका गया था ।जब जुलूस रोकने की कोशिश की गई तब मिर्च का पाउडर फेंका गया। डीएम ने कहा कि अगर नाकेबंदी फेल होती तो विधानसभा का सत्र चल रहा था और अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है। बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बारे में डीएम ने कहा कि सारे सबूत और प्रत्याशी बता रहे कि उनकी मौत लाठीचार्ज से नहीं हुई ।डीएम ने कहा कि डाक बंगला चौराहा पर 1 बजे लाठीचार्ज हुआ था और उसके बाद विजय सिंह का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिलाधिकारी ने कहा कि टाइमिंग के हिसाब से भी यह है कि विजय सिंह की मौत लाठी चार्ज नहीं हुई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बाइट….डॉ चन्द्रशेखर सिंह,डीएम




