रिपोर्ट – अमित कुमार
सीएम नीतीश भी पानी से होते हुए पहुंचे विधानसभा
पटना
घंटे भर की बारिश में ही विधान मंडल हुआ पानी पानी, माननीयों को भी भरे पानी में ही विधान सभा और विधान मंडल में आने के लिए होना पड़ा बाध्य
विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन राजधानी पटना में वर्षा होने के कारण बिहार विधानसभा परिसर में मात्र थोरी वर्षा होने से लगी पानी सीएम नीतीश को भी पानी भरे विधान परिषद पोर्टिको में ही उतर कर जाना पड़ा विधान परिषद जिसके बाद अब सीएम नीतीश की किरकिरी हो रही है की 17 साल सत्ता में रहने के बावजूद जब विधान परिषद की स्थिति नहीं सुधार सकें तो राजधानी पटना और बिहार की क्या स्थिति सुधार पाएंगे




