कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 14 में बच्चों के खेल खेल में पिस्टल से गोली चलने से एक बच्चे की मौत हो गई । यह घटना दो सगे भाइयों के बीच की बताई जा रही है। जहां दोनों सगे भाई ननिहाल में अपने मामा की चाय की दुकान के उद्घाटन के मौके पर आए हुए थे। दरअसल मामला कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 की बताई जा रही है जहां पर दो सगे भाई आपस में खेल खेल में बेड पर तकिए के नीचे रखी हुई अवैध लोड पिस्टल लेकर खेलने लगे इसी दौरान पिस्टल का टाइगर दब गया और गोली चल गई जिससे एक बच्चे के पेट में गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया आनन-फानन में परिजनों के द्वारा घायल बच्चे को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए जाते समय बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा सासाराम जिले के कबीरगंज निवासी मुन्ना साह के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया जा रहा है। जो चार रोज पहले अपने ननिहाल में अपने मामा के चाय की दुकान के उद्घाटन में आया हुआ था वही गोलू और उसका छोटा भाई बिगन कुमार खेल रहे थे इसी बीच बेड पर रखे हुए तकिए के नीचे उनके हाथ एक लोडेड पिस्टल लग गई। खेल-खेल में ही छोटे भाई से पिस्टल का टाइगर दब गया और गोली जाकर बड़े भाई के पेट में लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय बीच रास्ते में ही गोलू ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर न कोई आदमी मिला न ही किसी तरह का हथियार मिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




