कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जमीनी विवाद में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कुर्था गांव की घटना
जमीनी विवाद में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड का बताया जाता है। रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्था गांव में जमीन विवाद में 80 वर्षीय वृद्ध कामेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर सी गयी। बता दें कि कुर्था गांव में उक्त वृद्ध रात में सोए हुई थे। आधी रात को अपराधियों ने तो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और इनकी सूचना बेलाव पुलिस को दी। घटना की जनकारी होते ही बेलाव थानाध्यक्ष विनय कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गोली लगे वृद्ध को अपने वाहन से पीएचसी लाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा वृद्ध का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान जब वृद्ध की हालत ज्यादा खराब हो गयी । तो उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इसके वृद्ध की मौत हो गयी। इसके बाद वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौंफ दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस छापेमारी में जुट गई है।




