रिटायर्ड लिपिक के घर में घुसकर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी!

SHARE:

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा

नवादा /स्कूल से रिटायर्ड लिपिक को घर में घुंस कर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दिया है बताया जाता है वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय वारिसलीगंज से रिटायर्ड लिपिक उपेंद्र प्रसाद वारिसलीगंज स्थित अपने नवनिर्मित घर में मंगलवार की देर शाम आकर अभी बैठे ही थी दो अज्ञात अपराधियो ने ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत की नींद सुला कर फरार हो गया है अपराधी की बेखौफ इसी से पता चल रहा है कि थाना तथा प्रखंड कार्यालय से महज पांच सौ मीटर पर अपराधियो ने उत्पात मचा इत्मीनान से हथियार लहराते फरार हो गया है मृतक वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के उपेंद्र सिंह के रूप में पहचान हुई है ऐसे भी वारिसलीगंज इलाका 1995 तथा 2005 तक अपराधियो के तांडव से काफी दहशत में रहा है लोगो को जीना मुहाल था आज फिर अपराधियो की बंदूक गरजने लगी है पुलिसिया इकबाल खत्म होते जा रही है घटना के बाद पुलिस देर से पहुंची थी जिससे पुलिस के प्रति लोगो में आक्रोश था पूरी मामले की पुलिस जांच कर रही है

Join us on:

Leave a Comment