ट्रेनों में कोविड गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, रेल प्रशासन बेखबर!

SHARE:

रिपोर्ट : धर्मेंद्र पांडेय

ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन और ना ही दिख रहा है मास्क!

दरभंगा। रेल के सफर में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन होना बहुत जरुरी है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने सख्त नियम भी बनाए है । लिहाजा लोग इन नियमों का कितना पालन करते है ये देखना निहायत जरुरी होता है। वो भी तब जब कोरोना के तीसरी लहर के आने की आशंका व्यक्त की जा रही है । ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहना अनिवार्य है। पर जो दृश्य सामने नजर आ रहे वो बेहद डरावने है। क्योंकि ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों को ना तो खुद की चिंता है, ना परिवार की और ना ही दूसरों की। इन्हे तो बस अपनी मंजिल पहुंचने की होड़ है। चाहे इस दौरान संक्रमण का खतरा ही क्यों ना फैले। ये नजारा दरभंगा स्टेशन की है, जहां रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन से मुम्बई जा रहे यात्री कोरोना संक्रमण से बेखबर दिखे। इनलोगों में ना तो कोरोना का डर था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल। ट्रेन में चढ़ने से लेकर ट्रेन के अन्दर तक लगी भीड़ कोरोना प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ा रही थी। यात्रियों की माने तो उन्हे रोजगार के लिए मुम्बई जाना है तो वो करे। इधर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ जहां कोरोना के तीसरी लहर को आमंत्रित करती दिखी तो वही रेल प्रशासन बेखबर।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें