रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाके की जांच के लिए पहुंचे रेल एसपी!

SHARE:

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाका भले ही छोटा था ,लेकिन इसकी गूंज से पूरा रेल महकमा परेशान हो गया है। देर शाम रेल SP अशोक कुमार खुद मुजफ्फरपुर से चलकर दरभंगा पहुंचे जहा उन्होंने सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच कर विस्फोट वाली जगह पहुंचे और जिस कपडे के पार्सल में धमाका हुआ था उसे बारीकी से देखा, जांचा और परखा। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी भी ली | मामले की गंभीरता इसी से समझा जा सकता है कि SP ने खुद बारीकी से एक एक चीज़ को डंडे की मदद से हटा हटा कर देखा और अपने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए |

वही मीडिया से बात करते हुए रेल SP अशोक कुमार सिंह ने ज्यादा कुछ बाते तो सेयर नहीं किया लेकिन मामले में सभी बिन्दुओ पर जांच करने की बात जरूर कही। उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी चीज़े साफ़ हो जायेगी ज्यादा बोलने से वे परहेज़ करते हुए आगे निकल गए |

मालूम हो की आज सिकंदरा बाद से दरभंगा पहुंची स्पेशल ट्रेन के साथ आये एक कपडे के बंडल में अचानक स्टेशन पर विस्फोट हो गया था हलाकि धमाका ज्यादा तेज़ नहीं था इसके बावजूद लोगो में अफरातफरी मच गयी थी धमाके के कारण कपडे के बण्डल में आग भी लग गया था। जब पुलिस ने बंडल को खोला तो उसमे एक छोटी सी शीशी बरामद हुई ।माना जा रहा है इसी में कुछ ऐसा लिक्विड था जिस्सके कारण धमाका हुआ। चूकि प्रथम दृष्टया बारूद के गंध नहीं नहीं महसूस किये गए। हलाकि रेल पुलिस ने फोरैंसिक टीम से इस पूरे मामले में मदद मांगी है | सबसे मत्वपूर्ण बात यह है कि पार्सल दरभंगा में मोहम्मद सुफियान के नाम है। लेकिन इसका पूरा पता पार्सल पर नहीं लिखा है |

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें