चिराग के नेतृत्व में काम करेंगे जिले के कार्यकर्ता: जिलाध्यक्ष!

SHARE:

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा। लोक जनशक्ति पार्टी में फुट होने के बाद लगातार यह बात सुर्खियों में बना हुआ है। कार्यकर्ता से लेकर प्रखंड स्तर के नेता इस कशमकश में है कि हमारी भागीदारी और हिस्सेदारी लोक जनशक्ति पार्टी में चिराग पासवान के ऊपर है या फिर लोजपा के वरिष्ठ नेता पशुपतिनाथ पारस के ऊपर है। हालांकि इस कशमकश को खारिज करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र मुकुट ने रामचंद्रपुर स्थित लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि पूरा नालंदा जिला चिराग पासवान की अगुवाई में पार्टी को एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी में विखंडन होने के पीछे जनता दल यूनाइटेड के नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के द्वारा ही लोक जनशक्ति पार्टी में सेंधमारी करने का काम किया है। लोक जनशक्ति पार्टी में कोई भी टूट नहीं होने की बात कही। जो 5 सांसद किसी के बहकावे में आकर बागी हो गए थे। इन सभी सांसदों ने पार्टी के नीति और सिद्धांत को तोड़ने का काम किया है इसीलिए है लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है। नालंदा जिला के सभी प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता चिराग पासवान में आस्था रखते हुए उनके साथ आगे भी चलने का काम करेंगे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें