रिपोर्ट: नीरज कुमार

बरौनी। नारदीगंज थाना के गौत्रराइन गांव की पुनि देवी ने महिला थाना पहुच कर अपने पति पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि 2016 में परिवार के मर्जी से राजन पासवान से हुआ था, लेकिन मेरे पति हमारे माता पिता से पैसे की मांग करता है,हमारे माता पिता काफी गरीब हैं, जो पैसे देने के लायक नही है,इसी को लेकर राजन ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और मेरे 10 माह के बच्चे को अपने पास रख लिया।आज अपने पिता और भाई के साथ महिला ने थाना पहुच लिखित आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है।




