ग्रामीणों ने बाघ को खदेड़ा, वीडियो हो रहा है वायरल!

SHARE:

रिपोर्ट: अरविंद कुमार

मोतिहारी । एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहाँ जिले के  पकड़ीदयाल  में एक बाघ को  देखा गया है जिसके बाद ग्रामीण द्वरा बाघ को खदेड़ने का वीडियो सामने आया है । वीडियो में आगे आगे बाघ और पीछे पीछे ग्रामीणों का हुजूम दौड़ता नजर आ रहा है। हलाकि बाघ को देखने  के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। आपको बतादें कि आज सुबह  लोगो ने खेत मे बाघ को देखा उसके बाद ग्रामीणों ने बाघ को  अपने गाँव से भगाने के लिए  शोर मचाना शुरू कर दिया  । वही ग्रामीणों के शोर मचाने  के बाद बाघ मक्के के खेत मे  जाकर छुप गया है। बताया जा रहा है कि बाघ बाल्मीकि नगर जंगल या नेपाल से भटककर पकड़ीदयाल पहुँचा होगा। फिलहाल पटना और बाल्मीकि नगर जंगल से फोरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम के आने का इन्तजार किया जा रहा है।

फिलहाल पकड़ीदयाल थाना के डूमरवाना  गाँव के खेत मे  बाघ के छुपने की आशंका है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें