अनिल शर्मा की रिपोर्ट:
नवादा। पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ नवादा सिविल कोर्ट के सामने स्थित पेट्रोल पंप के प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मटन सिंह ने किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2014 में महंगाई के मुद्दे पर ही भाजपा सरकार में आई थी। लेकिन महंगाई कम होने के बजाए और बढ़ती गई। देश के किसी भी व्यक्ति ने ऐसी महंगाई पहले कभी नहीं देखी होगी। महंगाई से देश के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इतिहास में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण एक ओर लोगों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बावजूद इस देश के मुखिया अच्छे दिन की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में महंगाई को कम करने की मांग केंद्र सरकार से की है। मौके पर अनुज सिंह, गोपेश कुमार तथा बंगाली पासवान सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।