प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बिहार में विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी की हार बता कर जमकर जश्न मनाया हैं। कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस के सहयोगी जदयू के लोग भी कर्नाटक में जीत का जश्न एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर किया है। जदयू के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के साथ जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया। वहीं शहर में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सारजन सिंह के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है और बड़का झूठा पार्टी की हार हुई है ।जाति धर्म के नाम पर बीजेपी चुनाव हमेशा लड़ती है और इसी वजह से उसकी एक बड़ी हार हुई है कांग्रेस नेता के साथ साथ जदयू नेताओं ने भी कांग्रेस की जीत पर खुशी मनाते हुए कहा कि यह कांग्रेस की जीत है ही इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ना सिर्फ विधानसभा चुनाव में प्रचार किया बल्कि 30 किलोमीटर तक का रोड शो भी किया है ऐसा कोई प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार नहीं करते हैं । यह मोदी की हार है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं किस कदर जदयू के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस की जीत का जश्न मना रहे हैं तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी जुलूस निकाल कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया है।
बाईट- मंजू वर्मा, पूर्व मंत्री जदयू
बाईट- रूदल राय, पूर्व विधान पार्षद सह जिला अध्यक्ष जदयू
बाईट- सारजन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस




