कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
योजना विभाग के संचालित योजनाओं एवं डीआरसीसी केे संचालित योजनाओं का डीएम सावन कुमार ने किया समीक्षा
शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा योजना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं डीआरसीसी द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा योजना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना एवं मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना की समीक्षा की गई और अपूर्ण योजनाओं को त्वरित गति से पूर्ण कराने हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं डीआरसीसी द्वारा संचालित स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके, के संबंध में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता एलएईओ, जिला प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




