AES के प्रति जागरूक करने को लेकर अधिकारीयों का ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

पूर्व के वर्षों से चिन्हित AES और JE मरीजों के जांच एवम उनके बीच प्रचार प्रसार कर जागरूकता संदेश देने के उद्देश से आज निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमों में मुशहरी प्रखंड के नरौलीडीह में AES कोर कमिटी के सदस्य पहुंचे। प्रभारी जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच जागरुकता का संचार किया गया।

साथ ही ग्रामीणों ने भी अपनी सावधानी और जनकारी शेयर किया। स्वास्थ्य कर्मी,आंगनवाड़ी कर्मी विकास मित्र के द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण और व्यवहारिक कार्य का निरीक्षण किया गया।प्रभारी डीएम ने सबको सतर्क और जागरूक रहने का संदेश दिया।खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ के साथ QRT टीम की मुस्तैदी के संबंध में उन्होने बताया कि सभी निरीक्षी पदाधिकारी को लगातार विजिलेंट रहने का निर्देश दिया।मौके पर सिविल सर्जन डीपीएम जीविका, स्वास्थ्य,डीपीओ आईसीडीएस, डीपीआरओ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगन उपस्थित थे

Join us on:

Leave a Comment