राजस्थान के कोटा से बिहार लौटने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी,
स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग!

SHARE:

रिपोर्ट – संजय कुमार!


बेगूसराय(बिहार)
राजस्थान के कोटा शहर से विद्यार्थियों को ट्रेन से बिहार आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी ट्रेन में उन्हें रिजर्वेशन का टिकट नहीं मिल पा रहा है। ट्रेन में रिजर्वेशन, टू टायर, थ्रीटायर या वातानुकूलित यान में सीट एवं टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहा है। महीनों से टिकट वेटिंग में रखा हुआ है। राजस्थान का कोटा शहर नीट एवं आईआईटी की तैयारी के लिए हब के रूप में विकसित हो चुका है। नीट एवं आईआईटी की तैयारी के लिए यहाँ काफी संख्या में बिहार,उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं कोचिंगों में पढ़ने कोटा पहुंचते हैं। राजस्थान से बिहार के लिए कम ट्रेन चलने के कारण नीट की परीक्षा देकर घर लौटने के क्रम में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। कोटा में बिहार निवासी अभिभावक रचना कुमारी ने बताया कि ट्रेन में रिजर्वेशन कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें कई दिनों से बिहार जाने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। छात्र-छात्राओं ने रेल मंत्री से राजस्थान से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।

Join us on:

Leave a Comment