जहानाबाद – ताबड़तोड़ फायरिंग कर ईदगाह कमेटी के सदस्य की गोली मारकर हत्या!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ‌

अपराधियों के लिए शरन स्थल बना जहानाबाद में एक बार फिर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ईदगाह कमेटी के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी ।इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अपराध कर्मियों ने जहानाबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज एक बार फिर करायी है। जहानाबाद में ईदगाह कमेटी के सदस्य की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ।
जहानाबाद जिले में इन दिनों अपराधी घटनाएं काफी बढ़ गई है। अभी दो दिन पूर्व ही जिले के चर्चित ठेकेदार चंदन कुमार की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस इस घटना की गुत्थी अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि जहानाबाद में फिर एक हत्या कर दी गयी। ईदगाह कमेटी के सदस्य सह समाजिक कार्यकर्ता फिरोज आलम की अपराधियों ने पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर स्टेट बैंक के पास गोली मारकर हत्या कर दी। 
बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिरोज आलम को गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें देर रात मृत घोषित कर दिया। मालूम ‌हो कि जहानाबाद एनएच-83 के स्टेट बैंक के पास फिरोज आलम आ रहे थे इसी बीच पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।  मृतक के दोस्त ने बताया कि वह अपने घर से नगर थाना किसी काम से रात्रि में जा रहे थे की घटना का अंजाम अपराध कर्मियों ने दिया इधर एसडीपीओ का कहना है कि गोली लगी है या एक्सीडेंट हुआ है इसकी जांच की जा रही है अगर अपराध कर्मियों ने गोली मारी है तो निश्चित रूप से उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट मृतक के दोस्त। बाइट राजीव कुमार सिंह एसडीपीओ जहानाबाद

Join us on:

Leave a Comment