सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान रिहा!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बोले पूर्व पीएम-मेरे साथ अपराधियों से भी बुरा बर्ताव हुआ, डंडों से पीटा गया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा है, जहां से उन्हें मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने गिरफ्तार किया था। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इमरान खान के साथ न्याय नहीं किया गया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन हुए। पीएम आवास से लेकर सेना पर भी हमले हुए। रिहाई के बाद इमरान खान ने कहा कि मेरे साथ अपराधियों से भी बुरा बर्ताव किया गया। मुझे डंडों से पीटा गया। मुझे अर्धसैनिक बलों ने कोर्ट के बाहर से अगवा कर लिया था। इमरान ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है।

Join us on:

Leave a Comment