कई ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को खनन व परिवहन विभाग ने पकडा

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

ओवरलोडेड बालू लदे छह ट्रकों को खनन व परिवहन विभाग ने पकड लिया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पछाहगंज के पास अस्थाई बने चेक पोस्ट पर खनन व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने किया। इस दौरान खनन व परिवहन विभाग के पदाधिकारी द्वारा आधा दर्जन बालू लदे ओवरलोड ट्रक को पकडा गया। इसके बाद पकडे गये ट्रकों के खिलाफ जुर्माने लगाने के लिए आगे की कार्रवाई खनन व परिवहन विभाग की टीम ने की है। इसकी जानकारी कुदरा थाने की पुलिस ने दिया। कुदरा थाने की पुलिस ने बताया कि पछाहगंज के पास वाहन चेकिंग के दौरान ओवरलोडेड बालू लदे छह ट्रकों को खनन व परिवहन विभाग ने जब्त किया।

Join us on:

Leave a Comment