स्मार्ट सिटी बनाने वाली एजेंसीयां बाँट रही मीठा जहर, धूल के धुंध में ढका शहर!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

स्मार्ट सिटी निर्माण करने वाली एजेंसियां बांट रही मौत का मीठा जहर ,, बना रहा मातम का शहर ,, यहाँ हर रोज आम लोगों से लेकर खास लोगों तक हवा के माध्यम से पच्चास ग्राम से लेकर सौ ग्राम तक अपने शरीर में ले रहा घुल कण , जो दे रहा कई गंभीर बीमारियों को जन्म ,आखिर यह कैसी लापरवाही आइये देखते है , ऐसी लापरवाही की जो सब को बना रहा बीमार ,

शहर में स्मार्ट सिटी निर्माण करने वाली एजेंसियां बाँट रही हैं मीठा जहर , लोग हो रहे बीमार , चारों तरफ धूल का धुंध , शहर हो रहा है गर्दा गर्दा , लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कते , मुज़फ़्फ़रपुर शहर के बुद्धिजीवियों ने इस घोर लापरवाही के लिए यहाँ निर्माण कर रही एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया

अब आपको शहर के जाने माने ख्याति प्राप्त डॉक्टर अरुण शाह ने बताया कि इस धूल कण से कई गंभीर बीमारियां हो रही है ,

वही इस गंभीर लापरवाही के लिये यहाँ के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने नगर निगम के अधिकारी और यहाँ के मेयर को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस लापरवाही के लिये यहाँ सबसे ज्यादा दोषी शहर के मेयर है

हाहाकार सुनो सरकार नही तो स्मार्ट सिटी के नाम पर यह मातम का शहर बन जायेगा , यह ऐसी लापरवाही है जिसे क्षमा नही किया जा सकता है समय रहते नही चेता गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे मुज़फ़्फ़रपुर शहरवासियों को

मुज़फ़्फ़रपुर से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Join us on:

Leave a Comment