गैर-मजरुआ जमीन पर वर्षो से दबंगो का कब्जा , सरकारी कार्य करते हैं अवरूद्ध!

SHARE:

अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट

दनियावां के शाहजहांपुर पंचायत में गैर-मजरुआ जमीन पर वर्षो से जमाये हैँ धाक , सरकारी कार्य करते हैं अवरूद्ध

(दनियांवा): दनियांवा पंचायत अंतर्गत छोटी केवई गाँव मे अंचल के द्वारा गैर-मालिक परती जमीन ( खाता 50, खेसरा 01) को कचरा निस्तारण केंद्र निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। विभागीय आदेश के आलोक में उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उक्त कब्ज़ाधारियों को पूर्व नोटिस दिया गया व अपने पक्ष मे यदि कागजात उपलब्ध करने का अवसर भी दिया गया। तत्पश्चात पंचायत मुखिया पल्लवी भारती को अनापत्ति प्रमाण पत्र ( NOC) भी जारी किया गया । लेकिन उक्त भूभाग के तथाकथित दावेदार कृष्ण यादव , इंद्रदेव तथा प्रमोद यादव समेत नितीश यादव, सोमर यादव, राज कुमार यादव बाधक बने हुए हैँ। कार्यालय से आये कर्मचारियों के साथ विवाद की स्थिति बनाकर वेवजह कार्य बधित कर रहे हैँ । इस तरह के कब्ज़ा प्रवृति से कभी किसी पंचायत या गांव का विकास तो संभव नहीं सहित ऐसे लोग विभाग, अंचल , प्रखंड सबके लिए चुनौती भी है और गांव के विकास में बाधक बने हुए है। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई भी कड़ी कार्रवाई नही की गई है।

Join us on:

Leave a Comment