अपराध की योजना बनाते 8 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी जब्त!

SHARE:

रिपोर्ट : – अमित कुमार पटना

एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, चार चाकू व तीन मोटरसाइकिल बरामद

पटना सिटी। अपराध की योजना बनाते आठ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शरथ आर एस ने बताया कि मंगलवार को आलमगंज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कसेरा आयरन के पास एकत्रित होकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। इस दौरान एक साथ अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से गिरफ्तारी के क्रम में एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, चार चाकू व तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एएसपी ने पकड़े गए अपराधियों की पहचान विशाल राज, रोहित कुमार, गोलू कुमार, चंदन कुमार, स्पर्श कुमार, राहुल कुमार, गोलू कुमार व दीपक कुमार के रूप में किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी पूर्व में भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं। साथ ही अभियुक्तों के गिरफ्तारी के बाद मेहंदीगंज एवं बाईपास थाना के कुछ चोरी कांड में उद्भेदन भी संभव हुआ है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
बाइट : – शरथ आर एस पटना सिटी sdpo

Join us on:

Leave a Comment