रिपोर्ट – अमित कुमार!
काम्या मिश्रा ने बताया की उदय राजू अमित ये तीनों मित्र थें इन तीनों के बीच घर पर आना जाना लगा रहता था और परिवारिक संबंध भी थें। आगे उन्होंने बताया कि अमित पंकज और उदय गुप्ता तीनों जमीन की कारोबार करते थे और साथ ही साथ सट्टे लगाना जुआ खिलाने का भी काम किया करते थे अग्जा के दिन अमित और पंकज उदय के घर पर बैठे थे और बातों बातों में पैसों को लेकर अमित और उदय में हाथापाई होने लगी अमित ने उदय को धक्का दिया जिससे उदय को दीवाल से सर में चोट आने से वह वहां पर गिर गया गिरने के उपरांत उसी रूम में एक यूपीएस रखा हुआ था जिसे अमित ने उठाकर उसके सर पर मारा जिसे तत्काल उदय कुमार गुप्ता की उसके घर में ही मौत हो गई।
काम्या मिश्रा ने बताया कि मौत के उपरांत अमित और पंकज जिस बाइक से भागे थे उस बाइक को भी पुलिस द्वारा जप्त कर दिया गया है एवं अमित और पंकज को गिरफ्तार भी किया गया
बाइट काम्या मिश्रा एएसपी पटना




