बागेश्वर सरकार के आगमन की तैयारी पुरी, बाबा बागेश्वर धाम फाउंडेशन ने दी प्रशासन को बधाई!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

बाबा बागेश्वर धाम के आगमन को लेकर पटना के नौबतपुर में तरेत मठ में तैयारी पूरी हो गई है वही बाबा बाग़ेश्वर धाम फ़ाउंडेशन ने प्रसाशन को बधाई दी है वही बाबा के आगमन को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए काफ़ी संख्या में लोगो के जुटने कि उम्मीद जताई है वही फ़ाउंडेशन के सदस्य अरविंद ठाकुर ne कहा कि बाबा के आगमन को लेकर हम सभी उत्साहित है वही 13-17 तक बाबा का कार्यक्रम चलेगा .. जिसमें काफ़ी संख्या में भक्त जुटेंगे….और बाबा का प्रवचन होगा…..कई लोगो भी अपनी अपनी बात को रखते है लेकिन बाबा फ़ाउंडेशन की तरफ़ से बयान ही अधिकृत होगा…. वही कई लोगो ke विरोध पर कहा की सबकी अपनी अपनी व्याख्या होती है लेकिन बाबा के आने से सभी उत्साहित है

बाइट…..अरविंद ठाकुर आयोजक बाबा बागेश्वर फ़ाउंडेशन

Join us on:

Leave a Comment