करोड़ों की जमीन के लिए पोती ने दादी और भाई के साथ कराई मारपीट, दादी की हुई मौत!

SHARE:

अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट

एक रिश्ता ऐसा भी, करोड़ों की जमीन के लिए पोती ने दादी और भाई के साथ कराई मारपीट, दादी की हुई मौत

(खुशरूपुर): एक रिश्ता ऐसा भी, जी हां जहां पोती ही जमीन के टुकड़े के लिए अपने ही दादी और भाई के जान की दुश्मन बन बैठी। मामला खुशरूपुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव से जुड़ा हुआ है जहां शिवानी कुमारी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। महज कुछ दिनों पहले शिवानी ने अपने भाई व दादी को कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया था जिसमें उसकी दादी जयंती देवी और उसका भाई अमन बुरी तरह जख्मी हो गया था। इस घटना के बाद बुरी तरह जख्मी दादी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और उसके भाई का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। वही डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि पुरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड पोती शिवानी ही थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुछताछ में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Join us on:

Leave a Comment