जेडीयु नेता के घर मिले हथियारों के मामले में मुखिया समेत 3 गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा

जेडीयू नेता मंजूर आलम के घर परिसर में मिली हथियारों की जखीरा की पुलिस ने किया खुलासा,गांव के मुखिया सहित तीन गिरफ्तार
वियो/ नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव स्थित जेडीयू नेता मंजूर आलम की घर से 23/24 अप्रैल की रात पांच बम सहित हथियारों की जखीरा के साथ करीब 200 राउंड गोली बरामद हुआ था हथियारों की जखीरा की मामले में जेडीयू नेता मंजूर सहित बेटा भतीजा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था लेकिन पुलिस को उसी दिन साजिश की आशंका हो रही थी पूछताछ कर पुलिस जेडीयू नेता मंजूर सहित अन्य को छोड़ दिया था एसपी अंब्रेश राहुल ने एसडीपीओ रजौली पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की जिसमे नरहट मुखिया एहतशाम कैंसर एक पुलिस मुखबिर सहित तीन को गिरप्तार कर लिया है एसपी अंब्रेश राहुल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन लोगो के द्वारा साजिश में बम तथा हथियार तथा सैकड़ों राउंड की गोली की प्लांट किया था
बाइट/अंबरेश राहुल, एसपी
वियो2/पुलिस इस हथियारों की जखीरा की बरामदगी में पहले से ही साजिश की बात कह रही थी,मंजूर आलम को फंसाने की साजिश थी जो गिरफ्तार मुखिया खुद पुलिस के पास स्वीकार किया है एक आरोपी मो इमरान जो हथियारों की आपूर्ति के साथ प्लांट करने में सहयोग करने वाले अभी भी फरार है एसपी अंब्रेश राहुल ने बताया की मुखिया इस कांड के पहले भी पांच मामले में वांक्षित है
बाइट/अंब्रेश राहुल, एसपी नवादा
एफवीओ/सचमुच पुलिस जेडीयू नेता की घर से हथियार की जखीरा बरामद की मामले में उद्भेदन कर एक बड़ी सफलता मान रही है,अपने को बचने के लिए किसी दूसरे को फसाना कही से न्यायसगत नही है ऐसे कठोर सजा की जरूरत है

Join us on:

Leave a Comment