केंद्रीय मंत्री आर के सिंह कई योजनाओं का करेंगे निरिक्षण, शहीद सुधीर यादव के परिजनों से भी मिलेंगे

SHARE:

रिपोर्ट – आशुतोष कुमार!

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह आरा रेलवे स्टेशन के विकास का निरीक्षण के साथ-साथ वीर कुँवर सिंह प्रतिमा स्थल का करेंगे, निरीक्षण

पावरग्रिड स्थित 220/132 केवीए आरा उपकेन्द्र के विस्तार का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया जाएगा

शहीद सुधीर यादव के परिजनो से मिलने पहुंचेंगे कुंजन टोला

आरा/केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह मंगलवार को आरा मे विभिन्न कार्यक्रमो मे भाग लेंगे,केन्द्रीय मंत्री दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के साथ रेल द्वारा आरा स्टेशन पहुंचेंगे,जहाँ वे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का निरिक्षण रेलवे पदाधिकारियों के साथ करेंगे,साथ-साथ स्टेशन परिसर मे बाबु कुँवर सिंह के लगनेवाले प्रतिमा के लिए स्थल का निरीक्षण करेंगे,
स्टेशन निरीक्षण के बाद केन्द्रीय मंत्री पिछले दिन जम्मू-काश्मीर मे शहीद हुए जवान सुधीर यादव के परिजनो से मिलने कोईलवर प्रखंड के कुंजनटोला गाँव जायेंगे,

आरा पावरग्रिड के विस्तार का उद्घाटन पावर ग्रिड मे मंत्री श्री सिंह के द्वारा किया जाएगा,उसके बाद आरा समहरणालय मे जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक मे भाग लेंगे….

Join us on:

Leave a Comment