बांका से अश्वनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :-
अपरहण में प्रयोग स्कॉर्पियो वाहन को भी पुलिस ने रजौन के कठौन गांव से किया बरामद।
गिरफ्तार कथित मुख्य सरगना के निशानदेही पर अन्य अपराधी गिरफ्तार।
पुलिस कर रही है, पूछताछ अन्य कई मामलों का भी हो सकता है उद्भेदन।
बांका : बांका जिला के बौंसी के सीमेंट व्यवसायी आलोक उर्फ बबलू झा के अपहरण के मुख्य सरगना को पुलिस ने रजौन बिजली ऑफिस के समीप एक मकान से अपहरण के करीब 06 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। बेलहर थाना की पुलिस ने रजौन पुलिस की सहयोग से बड़े ही नाटकीय ढंग से उसे शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर अपरहण कांड का लगभग उद्भेदन भी कर दिया है। बांका के एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने इस कांड का उद्भेदन करने वाले बेलहर पुलिस को प्रशस्ति पत्र देकर रविवार को रजौन में आयोजित क्राइम मीटिंग में पुरस्कृत भी किया है। रजौन बिजली ऑफिस के समीप एक मकान में किराया देकर रह रहे सर्वेश नामक जिस अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसे पुलिस इस अपरण कांड की मुख्य सरगना मान रही है। पुलिस ने मुख्य सरगना के निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस इस अपहरण कांड में शामिल मुख्य सरगना सहित अन्य अपराधियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस स्कॉर्पियो वाहन को भी रजौन थाना क्षेत्र के कठौन गांव से बरामद कर लिया है, जिस वाहन का इस्तेमाल कर अपराधियों ने सीमेंट व्यवसायी का अपहरण करने में किया था। पुलिस ने जिस कथित मुख्य सरगना को रजौन बिजली ऑफिस के निकट एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया है, वह बेलहर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों से और भी कई राज उगलवाने के फिराक में है, जिससे पुलिस इस घटना के बारे में अभी भी खुलकर कुछ नहीं बता रही है। बौंसी के सीमेंट व्यवसायी आलोक उर्फ बबलू झा का अपहरण पिछले 30 अप्रैल को बेलहर क्षेत्र से हुआ था। कहा जा रहा है कि पुलिस ने अपहरण कांड के कथित मुख्य अपहरणकर्ता के अलावे स्कार्पियो वाहन, एक लैपटॉप के अलावे एक मोबाइल भी बरामद की है। इधर इस मामले को लेकर पुलिस अभी भी खुलकर कुछ नहीं बोल रही है।




