मुंडेश्वरी महोत्सव में प्रस्तुति देंगे सुनील पाल और गायिका अनुपमा यादव!

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बॉलीवुड के हास्य कलाकार सुनील पाल भोजपुरी लोक गायिका अनुपमा यादव मुंडेश्वरी महोत्सव में प्रस्तुति देंगे

बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल और भोजपुरी लोक गायिका अनुपमा यादव सहित मुंडेश्वरी महोत्सव में कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन 12 वर्ष 13 मई को होगा। जिसमें 12 मई को हास्य कलाकार सुनील पाल, गायिका कंचन मोये भट्टाचार्य और अपूर्व प्रियदर्शी अपनी प्रस्तुति देंगी। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों को भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। जबकि 13 मई को गायिका मधुरिमा बसु, हास्य कलाकार सौरभ सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे।जबकि माता प्रसाद रविशंकर कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।मुख्य आकर्षण भोजपुरी लोक गायिका अनुपमा यादव की भी प्रस्तुति होगी। स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा ससमय सभी तैयारियां संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।महोत्सव के दौरान पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था करने हेतु सभी संबंधितों निर्देशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा द्वारा मुंडेश्वरी धाम एवं आसपास मुख्य मार्गों की साफ-सफाई, डिवाइडरों का रंग रोगन,परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराना,प्रचार प्रसार,विधि व्यवस्था संधारण इत्यादि हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment