युवाओं के नसों में घुल रहा नशा, नशीली दवाइयों के गिरफ्त में प्रदेश का भविष्य!

SHARE:

भागलपुर/ निभाष मोदी

नशीले दवाइयों का धड़ल्ले से चल रहा शहर में गोरखधंधा ,इस पर लगाम लगाने भागलपुर पुलिस उतरी मैदान में

भागलपुर।आज के युवा नशे के चंगुल में फंस कर बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं खासकर शहर के युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है, यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं बल्कि गांजा कोकीन अफीम स्मैक और नशीली दवाओं का है, इस नशीली दवाओं के सेवन से युवा मानसिक रूप से बिगड़ते चले जा रहे हैं जिसके चलते शहर में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता चला जा रहा है जिसके चलते चोरी लूटपाट मारपीट मर्डर जैसी घटना लगातार बढ़ रही है ,चंद रुपयों के लिए युवा लूट करते नजर आ रहे हैं ।

इस बुरी लत से भागलपुर भी अछूता नहीं है ,इस नशे की जाल में पूर्णरूपेण भागलपुर के भी युवा फँसते चले जा रहे हैं, भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में कोरेक्स कफ सिरप का सेवन करने वाले युवाओं की संख्या काफी बढ़ती चली जा रही है जिसको लेकर आज भागलपुर पुलिस प्रशासन सजग होते हुए कई मेडिकल दुकानों पर छापेमारी भी की ।

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक स्थित मेडिकल दुकानों में भागलपुर के सदर एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, ओषधि निरीक्षक, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सयुंक्त रूप से मेडिकलों में सघन छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान नरगा चोंक स्थित मोना मेडिकल से कई प्रतिबंधित कफ सिरफ और कई नशीले टेबलेट के साथ संचालक दीपक यादव को गिरफ्तार किया है साथ ही मोना मेडिकल को सीज किया गया है।वही ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देशानुसार कारवाई की गई है। जिसको लेकर नरगा चोक स्थित चार मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई ।

वही सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नरगा चोक स्थित मेडिकल हॉल में नशीले और प्रतिबंधित कफ सिरफ बिक्री की जा रही है जिसको लेकर कारबाई की गई और एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार व्यक्ति से बैकवर्ड फॉरवर्ड जानकारी ली जा रही है। जिसको लेकर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment