Search
Close this search box.

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रागिनी शर्मा !

पटना,4 जून, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारतीय मूल के स्व. जगन्नाथ की आधुनिक मॉरीशस के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. संघर्ष का सफर तय करते हुए वे मॉरीशस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे थे. भारत सरकार ने उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया था. उनकी पहचान एक जनप्रिय नेता की रही. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 में मॉरीशस यात्रा के दौरान उनसे काफी आत्मीय मुलाकात रही थी. वे जब 2010 में बिहार आए थे उस वक्त भी उन्होंने हमारे साथ कई महत्वपूर्ण पल साझा किये थे. उनका निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. उनके साथ बिताये पल आज भी अंतरमन में जिंदा हैं. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Leave a Comment

और पढ़ें