डेस्क न्यूज़ शंखनाद उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर: (उत्तर प्रदेश) कुड़वार थाना क्षेत्र की पुलिस की लापरवाही के चलते 35 वर्षीय एक दलित युवक ने लॉकअप में फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली l
मिली जानकारी के अनुसार कुड़वार क्षेत्र का परसीपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राजेश के खिलाफ बीते 31 मई को गांव की लड़की को लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए लड़की के परिजनो द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पांडे के नेतृत्व में बुधवार को देर शाम लड़की के साथ राजेश कोरी को बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली गई और रात भर थाने के लॉकअप में रखा गया जहां उसने फांसी लगा ली l आनन-फानन में पुलिस राजेश को लेकर कुडवार सामुदायिक केंद्र पहुंची जहां डाक्टरों ने गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । जिला चिकित्सालय पहुंचते-पहुंचते रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया l
कुडवार पुलिस पर परिजनों ने थाने में बर्बरता पूर्ण पिटाई के दौरान हुई मौत का आरोप लगाया है । संदिग्ध मौत के बाद मौके पर पहुंचे एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने फौरी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय , दरोगा शास्त्रजीत प्रसाद , हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया वही मौके पर तैनात गार्ड भोलेंद्र के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया मानवाधिकार गाइडलाइन के तहत मृतक का शव जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में न्याय के दृष्टिगत कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।