Search
Close this search box.

आजीविका से प्रभावित लोगों के बीच रिलायंस फाउंडेशन व युगांतर ने चलाया अन्न सेवा कार्यक्रम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:अनमोल कुमार

पटना। कोरोना महामारी के दूसरे दौर में आजीविका से प्रभावित कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, कवि आदि को पटना स्थित कालिदास रंगा लय में रिलायंस फाउंडेशन और युगांतर द्वारा राशन सामग्री वितरित किया गया l
उपलब्ध सामग्री में 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर सरसों तेल, मसाला का पैकेट, मास्क और सेनीटाइजर शामिल था l
अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि इसके अलावा प्रेमचंद रंगशाला काजीचक, रुकनपुरा, फुलवारी शरीफ,कंकड़बाग आदि कई स्थानों के झोपड़पट्टी इलाकों में 2000 राशन का पैकेट वितरित किया गया l
इस कार्यक्रम में युगांतर टिश् एलुमनी फाउंडेशन, प्रयास ग्रामीण विकास समिति गोरेड स्कॉलरशिप फाउंडेशन IGSSS आदि की सहभागिता रही। कार्यक्रम में अनिल चतुर्वेदी, कुणाल बॉस ,रॉबिन, प्रवीण गुड्डू, संजय, पंकज आदि का काफी सहयोग रहा l

Leave a Comment

और पढ़ें